असिस्टेंट प्रोफेसरो के 295 नए पदो की मिली मंजूरी

Shri Mi
7 Min Read

mantralay_rprरायपुर।प्रदेश के 62 सरकारी कॉलेजों में चालू शैक्षणिक सत्र में स्नातक स्तर पर नवीन  संकाय शुरू किए गए है। इनमें से अधिकांश महाविघालयों  में विज्ञान संकाय में स्नातक स्तर की कक्षाएं शुरू की जाएंगी । इनके अलावा वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, सूचना प्रौद्योगिकी एवं कम्पयूटर सांइस विषय में भी पढ़ाई शुरू की जाएगी । उपरोक्त संकायों में सुचारू अध्यापन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सहायक प्राध्यापकों के 171 प्रयोगशाला तकनीशियन के 62 और प्रयोगशाला परिचारिकों के 62 नवीन पद भी सृजित किए गए है। इस प्रकार कुल 295 नवीन पदों हेतु चालू वित्तीय वर्ष में बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है।

                               उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री  की मंशा के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 62 महाविद्यालयों में नवीन संकाय शुरू किए गए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थियों की मांग के आधार पर खोले गये है।पाण्डेय ने बताया कि राज्य सरकार स्नातक स्तर पर विज्ञान शिक्षण को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है, जिससे कि कुशल  मानव संसाधन तैयार किए जा सके तथा छात्रों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होनंे बताया कि पिछले वर्षो में राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से अब प्रदेश के महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर की 9 हजार से ज्यादा सीटों और स्नातकोत्तर के लिए एक हजार सीट से ज्यादा की वृद्धि की गयी है।

                        जिन कॉलेजों में बी.एस-सी. पाठ्यक्रमों के लिए रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भौतिक शास्त्र और गणित विषय स्वीकृत किए गए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं- शासकीय शहीद बापूराव महाविद्यालय सुकमा, शासकीय गजानंद माधव मुक्ति बोध महाविद्यालय, सहसपुर लोहारा, जिला-कबीरधाम, शासकीय राजीव गांधी कला/वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी, जिला-मुंगेली, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, बलौदाबाजार, शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद, शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय रेवतीरमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर, शासकीय कुंजबिहारी चौबे महाविद्यालय, लालबहादुर नगर जिला-राजनांदगांव, शासकीय चन्द्रपाल महाविद्यालय, पिथौरा, जिला-महासमुन्द, शासकीय वीरांगना अवन्ती बाई महाविद्यालय, छुईखदान जिला-राजनांदगांव, शासकीय पंडित माधवराव सप्रे महाविद्यालय पेण्ड्रा रोड बिलासपुर, शासकीय मिनीमाता महाविद्यालय कोरबा, शासकीय कालीदास महाविद्यालय प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर, शासकीय शहीद वीरनारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़, जिला-बलौदाबाजार, शासकीय महाविद्यालय भैसमा, जिला कोरबा, शासकीय बृजराज वर्मा महाविद्यालय पलारी, जिला-बलौदाबाजार, शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़, जिला बेमेतरा और शासकीय महाविद्यालय थानखम्हरिया जिला- बेमेतरा में खोले गए हैं।

                     इसी प्रकार गणित, भौतिकी शास्त्र विषय शासकीय पंडित श्यामा शंकर मिश्र महाविद्यालय देवभोग, जिला गरियाबंद, शासकीय नवीन महाविद्यालय जामगांव, जिला-दुर्ग, शासकीय महाविद्यालय गुरूर और शासकीय नवीन महाविद्यालय अरमरीकला, जिला-बालोद, शासकीय महाविद्यालय लवण, जिला बलौदाबाजार, शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी, जिला दुर्ग, शासकीय महाविद्यालय गोबरा नवापारा, जिला रायपुर, शासकीय दण्डकारण्य महाविद्यालय केशकाल, जिला कोण्डागांव, शासकीय नवीन महाविद्यालय फिंगेश्वर, जिला-गरियाबंद, शासकीय शहीद गैंद सिंह महाविद्यालय चारामा, जिला कांकेर, शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय रामानुजगंज, जिला बलरामपुर, शासकीय महाविद्यालय बरपाली, जिला कोरबा और शासकीय महाविद्यालय मोहला, जिला राजनांदगांव में स्वीकृत किए गए हैं।

                        रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र और वनस्पति शास्त्र विषय शासकीय इंदरू केवट कन्या महाविद्यालय कांकेर और प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र विषय शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बेमेतरा, शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मानपुर, जिला-राजनांदगांव, शासकीय देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय गंडई, जिला राजनांदगांव में खोले गए हैं। माइक्रो बायोलॉजी कम्प्यूटर साइंस विषय संत गुरू घासीदास शासकीय पीजी महाविद्यालय कुरूद, जिला-धमतरी, शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय बैसालीनगर जिला-दुर्ग, माईक्रो बायोलॉजी बायोटेक्नोलॉजी विषय शासकीय टी.सी.एल. महाविद्यालय, जांजगीर-चांपा में खोले गए हैं। इसी कड़ी में बी.एस-सी. पाठ्यक्रम बायोटेक्नोलॉजी शासकीय गजानंद अग्रवालजे पी.जी. महाविद्यालय भाटापारा और शासकीय डी.के. पी.जी. महाविद्यालय, जिला बलौदा बाजार, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालये दुर्ग, शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पी.जी. महाविद्यालय जिला बालोद मंें खोली गई हैे साथ इसी कॉलेज में बी.ए. भूगोल पाठयक्रम की क्लास खोली गई है। इसी प्रकार दो  कॉलेजों में बी.एस.सी. पाठयक्रम के लिए सूचना प्रौद्योगिकी स्वीकृत किए गए है उनमें षासकीय स्व. दौनतराम महाविद्यालय कसडोल जिला बलौदाबाजार और बी.स.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिला धमतरी है। सूचना प्रौद्योगिकी कम्यूटर साइंस पाठयक्रम की स्वीकृति शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिला दंतेवाड़ा को और बी.सी.ए.पाठयक्रम के लिए कम्प्यूटर एप्लीकेशन शासकीय महाविद्यालय चिरमिरी जिला कोरिया ओर शासकीय  महाविद्यालय हसौद जिला जांजगीर-चांपा को तथा इसके साथ इस कॉलेज ही बी.ए. पाठयक्रम के लिए भूगोल विषय की भी स्वीकृति दी गई है ।

                   इसी प्रकार शासकीय राजमोहनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिला सरगुजा को बीएस.सी पाठयक्रम के लिए कम्प्यूटर साइंस की स्वीकृति दी गई है।  प्रदेश के चार महाविद्यालयों में बी.ए. पाठयक्रम पढ़ाने के लिए इतिहास पाठयक्रम जिन कॉलेजों में स्वीकृत किए गए है उनमें शासकीय महाविद्यालय तमनार, जिला रायगढ़, शासकीय महाविद्यालय तपकरा, शासकीय  महाविद्यालय फरसगांव जिला कोण्डागांव, और शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर जिला जांजगीर-चांपा है।शासकीय महाविद्यालय जानकपुर जिला कोरिया और शासकीय महाविद्यालय  विश्रामपुर जिला सरगुजा के लिए बी.ए. पाठयक्रम के लिए भूगोल विषय की स्वीकृत किए गए है। इन्हीं दो कॉलेजांे में बी.काम पाठयक्रम के लिए वाणिज्य शासकीय महाविद्यालय वीर गैद सिंह महाविद्यालय पंखाजूर जिला कांकेर और शासकीय महाविद्यालय शासकीय गजानंद माधव मुक्ति बोध महाविद्यालय, सहसपुर लोहारा, जिला-कबीरधाम, के लिए स्वीकृत किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close