करकेली समपार हमेशा के लिए बंद

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर— दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर मंडल के करकेली यार्ड में स्थित मानव सहित समपार फाटक को सुरक्षा कारणों से बंद करने का निर्णय लिया है। 12 जुलाई से फाटक को आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। उमरिया कलेक्टर ने निर्णय का स्वागत किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    रेल प्रशासन ने बताया कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवागमन लो हाइट सबवे से होगा।

अतिरिक्त अस्थायी कोच

     बिलासपुर से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त अस्थायी कोच लगाये जाएंगे। जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने हावडा-अहमदाबाद-हावडा में बिलासपुर से तीस जुलाई और एक अगस्त को और अहमदावाद से  01 अगस्त और 3 अगस्त को अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे। इसी तरह बिलासपुर-पटना-बिलासपुर में 29 जुलाई से और पटना से 30 जुलाई को अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की गयी है।

                     हावडा-पुणे-हावडा दुरंतो में हावड़ा से एक एसी 3 कोच तीस जुलाई को और पुणे से एक अगस्त को एसी3 कोच जो़ड़ा जाएगा।

Share This Article
close