दुर्ग-नवतनवा का दुलाहपुर मे स्टापेज

Shri Mi
3 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-नौतनवा  के बीच चलने वाली 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का उत्तर पूर्वी रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के दुलाहपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं। यह ठहराव दिनांक 30 जून, 2016 से दुलाहपुर स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                                        साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुडा खण्ड के ईब एवं झारसुगुडा रेलवे स्टेशनों के मध्य दिनांक 30 जुलाई, 2016 शनिवार को सुबह 08.30 बजे से 12 घंटे तक नाॅन इन्टर लोकिंग कार्य के लिए व्लाॅक लिया जायेगा। इस खण्ड पर कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा।जो दिनांक 30 जुलाई, 2016 शनिवार को रवाना होने वाली 58214/58213 बिलासपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर पैसेंजर रायगढ-झारसुगुडा-रायगढ के बीच रदद रहेगी। दिनांक 30 जुलाई, 2016 शनिवार को रवाना होने वाली 58117/58118 झारसुगुडा-गान्दिया-झारसुगुडा पैसेंजर झारसुगुडा-बिलासपुर- झारसुगुडा के बीच रदद रहेगी।

                                             दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-अनूपपुर खण्ड के सलकारोड एवं अनूपपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण परियोजना पर पेंड्रारोड-हर्री के बीच नाॅन इन्टर लोकिंग कार्य के लिए व्लाक लिया जायेगा। इसी क्रम में दिनांक 02 अगस्त से 07 अगस्त, 2016 को पेंड्रारोड-हर्री स्टेशनों के मध्य नाॅन इन्टर लोकिंग कार्य के लिए व्लाक लिया जायेगा। इसके फलस्वरूप इस खण्ड पर कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा।रदद होने वाली गाडियों मे 01 68747 बिलासपुर- कटनी मेमू 02, 03, 04, 05, 06 एवं 07 अगस्त, 2016 को ,02 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू 02, 03, 04, 05, 06 एवं 07 अगस्त, 2016 को, 03 68740बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू 02, 03, 04, 05, 06 एवं 07 अगस्त, 2016 को 06, 68739 पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू 02, 03, 04, 05, 06 एवं 07 अगस्त, 2016 को , 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स. 02, 03, 04, 05, 06 एवं 07 अगस्त, 2016 को , 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्स. 02, 03, 04, 05, 06 एवं 07 अगस्त, 2016 को, 58230 रीवा-बिलासपुर पेसैंजर 04, 05 एवं 06 अगस्त, 2016 को ,58229 बिलासपुर-रीवा पेसैंजर 05, 06 एवं 07 अगस्त, 2016 को , 18234 बिलासपुर-इन्दौर एक्स. 06 अगस्त, 2016 को, 18233 इन्दौर-बिलासपुर एक्स. 05 अगस्त, 2016 को। बिलासपुर-चिरमिरी में स्लीपर कोच की सेवा भोपाल से 02 से 07 अगस्त, 2016 के बीच रदद रहेगी एवं चिरमिरी-भोपाल में स्लीपर कोच की सेवा चिरमिरी से 02 से 08 अगस्त, 2016 के बीच रदद रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close