26 अगस्त को दोहरी नागरिकता पर सुनवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high_court_visualबिलासपुर—मरवाही विधायक अमित जोगी के खिलाफ चुनावी याचिका मामले में सुनवाई 26 अगस्त को होगी।याचिकाकर्ता भाजपा नेत्री और मरवाही विधानसभा प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए अमित के अमेरिका और भारत के दोहरे नागरिकता पर सवाल उठाया था। चुनाव के बाद समीरा पैकरा ने कोर्ट से अमित जोगी के निर्वाचन खत्म करने की मांग की थी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       याचिकाकर्ता समीरा पैकरा ने मरवाही विधानसभा चुनाव में अमित जोगी पर धन-बल का दुरुपयोग करने का आरोप करने का भी आरोप लगाया है। पैकरा के अनुसार गैरआदिवासी होते हुए सुरक्षित सीट मरवाही से चुनाव लड़ना संविधानिक व्यवस्था का खुला उल्लघंन है। आज याचिकाकर्ता समीरा पैकरा ने हाईकोर्ट के सामने नए वकील को रखने का भी प्रस्ताव रखा। समीरा के प्रस्ताव को हाईकोर्ट ने मंजूरी भी दे दी है। समीरा पैकरा की तरफ से अधिवक्ता बी.पी गुप्ता के स्थान पर सतीश चंद्र वर्मा केस लड़ेंगे।

        हाईकोर्ट ने एक अन्य मामले में कोंडागांव बीजेपी विधायक मोहनलाल मरकाम के चुनावी याचिका पर 22 जुलाई को सुनवाई करने को कहा है।

close