छत्तीसगढ़ में बनेगा एलपीजी बॉटलिंग प्लांट

Shri Mi
2 Min Read

757_0रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता और केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक हुई।जिसमे छत्तीसगढ़ सरकार और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के अनुसार भारत सरकार की नवरत्न कम्पनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ में तिल्दा तहसील में 44 हजार मीटरिक टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के रसोई गैस (एल.पी.जी.) बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी। परियोजना में 74 करोड़ रूपए का निवेश होगा। एमओयू पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से वाणिज्य और उद्योग विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह और भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन की ओर से उनके कार्यपालिक निदेशक अरूण सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस परियोजना की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार के उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सी.एस.आई.डी.सी.) द्वारा 25.50 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा-यह परियोजना छत्तीसगढ़ सहित देश भर के गरीबी रेखा श्रेणी (बी.पी.एल.श्रेणी) की महिलाओं को नाम मात्र के सांकेतिक मूल्य पर रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई ’प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ के क्रियान्वयन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण और उपयोगी साबित होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के प्रत्येक परिवार के रसोई घर में स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति के लिए वचनबद्ध है। बैठक में मुख्य सचिव विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, जनसम्पर्क विभाग के सचिव संतोष मिश्रा, उद्योग विभाग के संचालक कार्तिकेय गोयल, प्रबंध संचालक सीएसआईडीसी सुनिल मिश्रा और राज्य तथा केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close