आनंद के साथ लाकर खोलने पहुंची एसीबी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20160425-WA0055बिलासपुर—शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीन ने बिलासपुर के तीन अधिकारियो के घर पर दबिश देकर करोड की अनुपातहीन सम्पत्ति का पता लगाया था। जिला पंचायत में पदस्थ परियोजना अधिकारी आंनद पाण्डेय और उसके भाई अशोक पाण्डेय के घर से छापे के दौरान पुराना बस स्टैण्ड स्थित एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक सरकंडा शाखा में लॉकर होने का पता चला था। आज एसीबी की टीम आंनद पाण्डेय और उसके भाई को लेकर बैंक पहुची। लॉकर की जांच चल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आंनद पाण्डेय और आशोक पाण्डेय को लेकर पुराने बस स्टैण्ड के एक्सिस बैंक पहुची। टीम ने मैनेजर से लॉकर के संबंध में पूछताछ किया है। कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम मीडिया से दूरी बनाने का पूरा प्रयास करती रही। एसीबी एसपी रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी टीम पहुची  है। कार्रवाई खत्म होने के बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी। मालूम हो कि शनिवार को जांच पड़ताल के दौरान एसीबी की टीम को पाण्डेय के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई के दौरान एक्सीस बैंक में दो लॉकर होने की जानकारी मिली थी। आईडीबीआई बैंक में भी आशोक पाण्डेय का लॉकर है।

Share This Article
close