नक्सलियों के खिलाफ नहीं हुई गवाही

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—नक्सलियो को मदद पहुचान के आरोप में पांच लोगों को आज एनआईए के विशेष न्यायालय में पेश किया गया। गवाहो के नही पहुंचने से मामले की सुनवाई अब 10 और 11 मई को होगी

Join Our WhatsApp Group Join Now

                          रायपुर के सिविल क्षेत्र से पकड़े गये बाबूलाल शर्मा, राजेश ध्रुर्वा, सुखराम नरेटी, शुत्रुघन वैष्णव और तारक गुंडु को एनआईए के विशेष न्यायालय में पेश किया। आज तत्कालीन एसपी ओपी पाल, प्रधान आरक्षक और एक अन्य जवान को बयान पर होना था। लेकिन कोई भी हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 और 11 मई को करने को कहा है।

                                         जानकारी के अनुसार जिन गवाहों को आज पेश होना था उनमें से एक को सम्मन की तामिल नहीं की गयी है। जबकि एक गवाह ट्रेनिंग पर है। इसी तरह तीसरा अहम गवाह के माता का देहांत हो गया है। तीनों के उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने सुनवाई की तारीख बढ़ाकर दस और ग्यारह मई कर दिया है।

close