कॉलेजों को मिला पीजी का दर्जा

Shri Mi

cg_shasan_logoरायपुर। छत्तीसगढ़ में 14 स्नातक शासकीय महाविद्यालयों का दर्जा बढ़ाकर उनका उन्नयन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के  रूप में किया जाएगा।  में उनका  उन्नयन किया जाएगा । इसके लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में तीन करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। इन 14 शासकीय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर के रूप में उन्नयन किया जाएगा। डॉ. राधाबाई कन्या महाविद्यालय, रायपुर, बद्रीप्रसाद महाविद्यालय आरंग(रायपुर) कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव, माता शबरी कन्या महाविद्यालय भनुप्रतापुर, कांकेर, महर्षि वाल्मिकी महाविद्यालय, जगदलपुर बस्तर, दंतेश्वरी महाविद्यालय, नारायणपुर, स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय, नारायणपुर, जे.पी. मिश्रा महाविद्यालय, मुंगेली, शहीद बापूराव महाविद्यालय सुकमा, वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय, गरियाबंद, पं. रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय, सूरजपुर, गुंडाधूर महाविद्यालय कोण्डागांव, लरंगसाय महाविद्यालय रामानुजगंज और शहीद वेंकटराव महाविद्यालय बीजापुर शमिल है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close