गंदगी के खिलाफ रेलकर्मियों का शपथ

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

DSC02612 बिलासपुर:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के सभी कार्यालयों, स्टेशनों, कालोनियों, वर्कशॉप और फील्ड यूनिटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। विशेष स्वच्छता अभियान 28 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च को समापन होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                          स्वच्छ भारत मिशन के तहत 14 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक परिसर में आयोजित समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक  एस.के.सोलंकी ने कर्मचारियों को स्वच्छता का पाठ पढाया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता  एस.के.सेनापती, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बी.रामाकृष्णा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता  आर.के.साहू समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की कसमें खाई।

                               स्वच्छता-शपथ के दौरान उपस्थित सभी रेल परिवार के सदस्यों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने, श्रमदान के तहत स्वच्छता के लिए समय निकालने गंदगी नही करने की शपथ ली। साथ ही लोगों ने संगठित होकर गंदगी को देश से दूर भगाने का एलान किया।

close