जोगी ने उठाया पोलावरम बांध का मुद्दा

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

AMIT JOGIबिलासपुर—विधानसभा में आज पोलावरम ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर कांग्रेस के निष्कासित नेता अमित जोगी और कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बीच जोरदार बहस हुई। भाजपा विधायकों ने बहस के दौरान अमित जोगी पर जमकर निशाना साधा। मरवाही विधायक ने भी भाजपा के तीर का जमकर सामना किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                विधानसभा में अमित जोगी ने कहा पोलावरम की लड़ाई मोदी, सोनिया और राहुल गांधी की नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की है। यहां की छाई करोड़ जनता की लड़ायी है। पोलावरम ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अमित जोगी ने कहा कि सदन  दलगत निष्ठा से ऊपर उठकर “छत्तीसगढ़ फर्स्ट” की बात करें।

                       बहस के दौरान जोगी ने 23 जुलाई 2015 को केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आँध्रप्रदेश को काम शुरू करने की मंजूरी देने पर सवाल उठाये? अमित जोगी ने प्रश्न करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष महज चार दिन पहले राजमुन्द्री जाकर कहते हैं कि पोलावरम बाँध बनकर रहेगा चाहे कुछ भी हो जाए। क्या इस कारण छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार पोलावरम का विरोध पूरे गंभीरता से नहीं कर रही है।

close