नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्त में आरोपी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20160302-WA0006बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक समेत भारी मात्रा में नशीली दबाइयों को बरामद किया है। पुलिस को युवक के पास से एक मोटर सायकल और मोबाइल मिली है। आरोपी पर एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि महाराणा प्रताप चौक के पास एक युवक नशीली दवाइयों का घूम-घूम कर कारोबार कर रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर जरहाभाठा निवासी जितेन्द्र उर्फ कहरू टण्डन को हिरासत में लिया है। जितेन्द्र के पास से पुलिस को रेक्सोजेनिक इंजेक्शन और नाईटोसन 10 की टेवलेट मिले हैं। मोटर सायकल और मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

                 पूछताछ के दौरान युवक ने नशे की गोली और इंजेक्शन बेचना स्वीकार किया है। जितेन्द्र से 300 नग रेक्सोजेनिक इंजेक्शन, नाईटोसन 10 की 100 गोलिया भी मिले हैं। जब्त सामानों की कीमत 54 हजार रूपये बताई जा रही है। सिविल लाइन पुलिस पहले भी जितेन्द्र टण्डन के साथी धर्मेंद्र गेंदले को सलाखो के पीछे नशीले दवाओ का कारोबार करने के आरोप में जेल भेज चुकी है।

close