पं. श्यामलाल चतुर्वेदी पर वृत्त चित्र का विमोचन शनिवार को

Chief Editor
1 Min Read

s l chaturvedi

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के जाने-माने पत्रकार-साहित्यकार और छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष पं श्याम लाल चतुर्वेदी के जीवन पर आधारित वृत्त चित्र ( डाक्युमेन्टरी ) का विमोचन शनिवार 27 फरवरी को हो रहा है। इस सिलसिले में विमोचन और सम्मान समारोह का आयोजन सीएमडी कॉलेज के सभागार में सुबह 10.30 बजे  किया जा रहा  है। समारोह में अतिथि के रूप में संभागायुक्त सोनमणि बोरा, डा. सीवी रामन् विश्वविद्यालय के कुलसचिव शैलेष पाण्डेय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री महादेव प्रसाद पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर और सेवानिवृत्त आईएएस डा. सुशील त्रिवेदी होंगे।

                    छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता और साहित्य जगत में पं. श्यामलाल चतुर्वेदी के अमूल्य योगदान पर केन्द्रित इस वृत्त चित्र का निर्माण पत्रकारों ने किया है। जिसे “छत्तीसगढ़ के ऱखवार” नाम दिया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास, काम-काज में प्रयोग और शिक्षा-रोजगार की दिशा में अहम् भूमिका निभाने वाले मनीषियों के लिए  “छत्तीसगढी के रखवार सम्मान” की शुरूआत भी की जा रही है। इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संयोजक नंदकिशोर शुक्ल,पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के प्रेफेसर डॉ. व्यासनारायण दुबे और छत्तीसगढ़ी गीतकार मीर अली मीर का सम्मान किया जा रहा है।

close