पीएमएसबीवाय में छत्तीसगढ का पहला नंबर

cgwallmanager
2 Min Read

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीमा योजनाओं को छत्तीसगढ में उत्साहजनक सफलता मिली है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी तक 56 लाख 21 हजार 551 लोगों ने अपना बीमा कराया है। इसमें से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 46 लाख 62 हजार 402 तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 9 लाख 59 हजार 149 लोगों का बीमा विभिन्न बैंकों के माध्यम से किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विगत वर्ष 9 मई को लॉच की गई इन दो महत्वपूर्ण बीमा योजनाओं में से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में छत्तीसगढ देश में प्रथम स्थान पर है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                          इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में छत्तीसगढ़ देश में छटवें स्थान पर है। प्रदेश में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अब तक रायगढ़ जिले में सबसे अधिक 3 लाख 88 हजार 143 लोगों ने और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत रायपुर जिले में सर्वाधिक 1 लाख 34 हजार 915 लोगों ने पंजीयन कराया है। प्राप्त विभागीय जानकारी के अनुसार प्रदेश में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 529 दावा प्रकरणों में से 435 तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्राप्त 79 दावों में से 38 दावा प्रकरणों में भुगतान किया जा चुका है।

close