तीन घंटे का ट्रैफिक कम पाॅवर ब्लाक

cgwallmanager
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर। दाधापारा-बिल्हा रेलवे स्टेशनों के बीच चकरभाठा रेलवे स्टेशन के पास आवश्यक कार्यो के कारण (लमभग) 03घंटे का ट्रैफिक कम पाॅवर व्लाक। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत दाधापारा-बिेल्हा रेलवे स्टेशनों के बीच चकरभाठा स्टेशन के पास दिनांक 25 जनवरी, 2016 (सोमवार) को रात 01.50बजे से सुबह 05.20बजे तक आवश्यक कार्यो के लिए (लमभग) 03घंटे के लगभग ट्रैफिक कम पाॅवर ब्लाक लिया जा रहा है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके कारण सोमवार को कुछ सवारी/एक्सप्रेस गाडि़यों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

15160 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्स. को 40 मिनट बिलासपुर में कंट्रोल किया जाएगा।

18030 शालीमार कुर्ला एक्स को 15 मिनट बिलासपुर में कंट्रोल किया जाएगा।

58201 बिलासपुर-राययपुर पैसेंजर रदद कर। बिलासपुर से 58204 रायपुर-गेवरा रोड पैसेंजर को बिलासपुर- गेवरा रोड के बीच चलेगी।
12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में 05.25 बजे से 06.45 बजे तक पुनःनिर्धारित कर बिलासपुर से रायपुर के मध्य यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुय रदद 58201बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर के स्थान पर चलेगी।
58117/58118 झारसुगुडा-गोन्दिया-झारसुगुडा पैसेंजर बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।
58204 रायपुर-गेवरा रोड पैसेंजर रदद रहेगी।

यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करता है एवं इस प्रकार के विकास कार्यो में सहयोग की अपेक्षा करती है।

Share This Article
close