कोरबा भी बनेगा स्मार्ट सिटी

cgwallmanager
2 Min Read

5067_0रायपुर। राज्य शासन ने कोरबा नगर निगम को स्वयं संसाधनों से स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया है। नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अमर अग्रवाल ने मंगलवार को नवीन विश्राम गृह में आयोजित नगर निगमों की समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की। बैठक में संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव आर.पी. मंडल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री अग्रवाल ने कोरबा नगर निगम के आयुक्त और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। श्री अग्रवाल ने जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में पेय जल की कमी न होने पाए इसके लिए सभी नगर निगम अभी से मुस्तैद रहें. उन्होंने कहा कि यदि किसी नगर निगम में जलावर्धन और जलापूर्ति की योजनाये अपूर्ण है तो ऐसी योजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करें। श्री अग्रवाल ने सभी नगर निगम आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं जैसे  स्वच्छ भारत अभियान , के तहत हर घर शौचालय हर घर नल योजना, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, सबके लिए आवास मिशन के तहत प्रधान मंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त प्रयास करें। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को हर घर शौचालय हर घर नल योजना के तहत निजी शौचालयों के निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिता देने के भी निर्देश दिए।

close