सारनाथ एक्सप्रेस का प्रयाग मे स्टापेज

Chief Editor
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-छपरा के मध्य चलने वाली 15160/15159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस का उतर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल के प्रयाग रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं। यह ठहराव 25 जनवरी, 2016 से लागू होगा। साथ ही रेलवे द्वारा हावड़ा-पुणे मार्ग की गाडि़यों में एक साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी पुणे से हावड़ा के मध्य 10जनवरी, 2016 तक एवं हावड़ा से पूणे के मध्य 08 जनवरी, 2016 तक चल रही है। इस गाडी को पुणे से हावड़ा के मध्य विस्तार कर 01फरवरी, 2016 तक किया गया अर्थात और 02 फेरो के लिए चलाई जा रही। यह गाड़ी हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को दिनांक 23 एवं 30 जनवरी, 2016 को 00222 नंम्बर के साथ तथा पुणे से प्रत्येक सोमवार को दिनांक 25 जनवरी एवं 01 फरवरी, 2016 कोे 00221 नम्बर के साथ चलेगी।  इस स्पेशल ट्रेन में 03 एसी-।।, 10 एसी -।।।, 01 एसी-। सहित कुल 14 कोच रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close