25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Chief Editor
1 Min Read

IMG_20160115_181747_909रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ में भी इस वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को मंत्रालय (महानदी भवन) से अध्यक्ष राजस्व मंडल सहित शासन के सभी विभागाध्यक्षों, संभागीय आयुक्तों और जिला कलेक्टरों को इस सिलसिले में परिपत्र भेजकर मतदाता दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं। परिपत्र में मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे सभी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शपथ लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   सभी अधिकारी-कर्मचारी इस मौके पर भारत के नागरिक के रूप में लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शासन की गरिमा को अक्षुण्ण  रखने, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली जाएगी। परिपत्र की प्रतिलिपि अन्य संबंधित कार्यालयों को भी भेजी गई है।

close