दिलों के साथ जनसुविधाओ को भी जोड़ती है सड़के-गडकरी

Chief Editor
3 Min Read

simga_gadkariसिमगा।केन्द्रीय सड़क परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के तहसील मुख्यालय सिमगा में  तीन हजार 198 करोड़ रूपए लागत की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का दीप प्रज्ज्वलित कर भूमिपूजन और शिलान्यास किया।गडकरी ने समारोह में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को लगभग 40 हजार करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इन्हें अगले डेढ़ वर्ष में शुरू करने का लक्ष्य है। इनमें 1285 किलोमीटर राष्ट्रीय महामार्ग और शिवनाथ तथा हसदेव नदी पर 40 पुलों के भी निर्माण की योजना है। इनमें से लगभग 25 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं को अगले दो वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                               मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने समारोह में प्रदेशवासियों की ओर से बस्तर की लोक संस्कृति के अनुरूप बायसन मुकुट पहना कर श्री गडकरी का आत्मीय स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा रखी गई सभी मांगों को मंजूर करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सड़कें न सिर्फ दिलों को जोड़ती है, बल्कि लोगों को विकास और जनसुविधाओं से भी जोड़ती है। गांवों तक सड़क पहुंचने पर किसानों को अपनी फसल दूध और सब्जियों को बाजारों तक पहुंचाने का सुगम रास्ता मिलता है। श्री गडकरी ने आगे कहा कि देश में नदी-नालों में पुल नहीं होने पर गांवों के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, ऐसे में उनक गांवों तक सड़क और पुल-पुलिया पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है। मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा  कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ बनने के पहले इस राज्य में रोड से आना-जाना बहुत मुश्किल होता था, लेकिन अब जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में यह नया राज्य लगातार चौतरफा विकास की ओर अग्रसर है। यहां अच्छी सड़कें बन रही है।

close