व्यवस्था दुरुस्त करने संभागायुक्त ने दिये निर्देश

cgwallmanager
2 Min Read

indoorstadium1बिलासपुर। संभागायुक्त सोनमणि बोरा एवं कलेक्टर अन्बलगन पी.ने 7 से 10 जनवरी 2016 तक बिलासपुर मंे आयोजित होने वाले 23 वें नेशनल जूूनियर फैंसिग प्रतियोगिता के लिये बुधवार को बहतराई स्थित इनडोर स्टेडियम का जायजा लिया। उन्होने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी बालक- बालिकाओं की आवास, परिवहन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए स्टेडियम परिसर एवं छात्रावास का निरीक्षण किया।संभागायुक्त श्री बोरा ने खेल परिसर इनडोर स्टेडियम एवं छात्रावास में बालक-बालिकाओं के अलग-अलग रूकने के लिए रूम की व्यवस्था देखी। उन्होने खेल व्यवस्थापक को सभी कमरे की साफ-सफाई करवाकर मौसम को देखते हुये वहाॅ गद्दा -तकिया डलवाने का निर्देश दिया। उन्होने सतत् प्रकाश व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग के अधिकारीयों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चत करने के लिये कहा गया ।

                                       खिलाडि़यों के आने जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार एवं एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगीं। उन्होने प्रतियोगिता के सबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए नेहरू चैक, रेल्वे स्टेशन, कलेक्ट्रेट एवं बहतराई के आने के मुख्य मार्ग में होर्डिग्स लगाने के निर्देश भी दिए। संभागायुक्त ने रेल्वे स्टेशन बिलासपुर में आने वाले प्रतियोगी खिलाडि़यों को जानकारी देने के लिए पूछताछ कांउटर लगाने के लिए कहा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 20 वर्ष से कम उम्र के लगभग 800 खिलाड़ी भाग लेगें। संभागायुक्त ने प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाॅ समय पर पूर्ण करने के लिए समस्त सबंधितो को निर्देश दिए हैं।इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी जे.पी मौर्य जिला पंचायत ,एसडीम क्यू .ए.खान एवं एसपी वैद्य एवं आयोजन के सचिव बशीर अहमद खान सहित सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

close