बालोद की छात्राओं ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव

cgwallmanager
2 Min Read

balod_girlsबालोद। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप से मंगलवार को राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय में राज्य के शासकीय कन्या आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल बालोद की छात्राओं ने मुलाकात की। उन्होंने श्री कश्यप को बताया कि नई दिल्ली में इस महीने की 8 से 11 तारीख तक आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव में उन्हें द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पुरस्कार के रूप में इन बालिकाओं की टीम को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रशस्ति पत्र सहित 75 हजार रूपए की सम्मान राशि प्रदान की गयी है। श्री कश्यप ने इस उपलब्धि के लिए बालिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन बालिकाओं ने बालोद जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य का भी गौरव बढ़ाया है। ज्ञातव्य है कि हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्तर के विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में कला उत्सव-नाट्य कला, संगीत, नृत्य एवं दृश्यकला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषय पर आधारित थी। बालोद से इस प्रतियोगिता में जिन छात्राओं ने हिस्सा लिया, उनमें कुमारी रवीना रावटे, पूनम रावटे, काजल निर्मलकर, कविता ठाकुर, योगिता सोनकर, गरिमा यादव, दामेश्वरी साहू, दामेश्वरी सारथी, नीलिमा यादव और हिमंाक्षी धु्रर्वे शामिल थीं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close