बिलासपुर स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव जायेंगे नई दिल्ली

cgwallmanager
2 Min Read

4445रायपुर।मुख्य सचिव विवेक ढांड की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय (महानदी भवन) में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत गठित हाई पावर स्टेयरिंग कमेटी (HPSC) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रायपुर एवं बिलासपुर को मिशन अन्तर्गत स्मार्ट सिटी बनाए जाने हेतु नगर निगम रायपुर एवं बिलासपुर से प्राप्त प्रस्तावों की विस्तारपूर्वक चर्चा उपरान्त भारत सरकार को भेजे जाने की अनुशंसा की गयी। बैठक में रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे एवं बिलासपुर नगर निगम के महापौर किशोर राय, नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव आर.पी. मण्डल, वित्त विभाग के सचिव अमित अग्रवाल, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव संजय शुक्ला, नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक डॉ. रोहित यादव, बिलासपुर नगर निगम आयुक्त रानू साहू एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त सारांश मित्तर एवं उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        बैठक में नगर निगम रायपुर एवं बिलासपुर के आयुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी प्लान का प्रस्तुतिकरण दिया, जिसमें अवगत कराया गया कि शहरों में समस्याओं एवं समाधान के लिए शहर की जनता से ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन सुझाव प्राप्त किए गए। सुझाव के अनुसार प्लान में योजनाएं शामिल की गयी। रायपुर एवं बिलासपुर स्मार्ट सिटी हेतु एरिया बेस्ड डेव्हलपमेंट एवं पेन सिटी डेव्हलपमेंट प्लान तैयार किया गया। प्लान में सोलर पावर जनरेटर का क्रियान्वयन होगा, जिससे पारपंरिक विद्युत खपत में बचत होगी। शहरवासियों को स्काडा सिस्टम के साथ बनाए जाने वाले वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के द्वारा मीटरिंग के साथ पर्याप्त शुद्ध जल प्राप्त होगा। जल-जनित बीमारियों की आशंका खत्म होगी।

                        लिक्विड एण्ड सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट की योजना से शहर स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित होगा। नॉन मोटराईज्ड ट्रांसपोर्ट आने से जनता को प्रदूषण रहित वातावरण प्राप्त होगा एवं शहर में सघन पार्किंग तथा आकस्मिक दुर्घटनाओं में कमी आएगी। शहर में झुग्गी बस्तियों के रहवासियों के लिए सुनियोजित अधोसंरचना विकास के साथ पक्के मकान उपलब्ध होंगे स्लम के शहरी गरीबों को स्वच्छ एवं साफ वातावरण प्राप्त होगा।

 

close