जागृति पैनल ने किया विज्ञान मेले का बहिष्कार

cgwallmanager
2 Min Read

IMG_20151209_144405बिलासपुर। डी.पी.विप्र महाविद्यालय में हो रहे विज्ञान मेले के विरोध में जागृति पैनल (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) द्वारा महाविद्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया गया।जागृति पैनल के सभी छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के बाहर इकट्ठे हुए एवं महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तत्पश्चात काली पट्टी बाॅधकर नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय पहुॅचे। जहाॅ कुलपति की अनुपस्थित में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                 अ.भा.वि.प. के महाविद्यालय के अध्यक्ष शत्रुघन पटेल एवं उपाध्याय विकास कोईराला ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन विज्ञान मेले में माॅडल बनाने की बात एवं उसकी सफलता की बात कर रहा है। लेकिन पिछले 15 दिनों में अभी तक महाविद्यालय की प्राचार्य एवं प्रशासन द्वारा फंड की जानकारी नही दी जा रही है, जिससे साफ जाहिर है कि प्रशासक के हटते ही महाविद्यालय में फंड की अनियमितता की जा रही है। कुलसचिव महोदय ने इस पर महाविद्यालय से पत्र द्वारा जानकारी मांगकर कार्यवाही करने की बात कही है।

            जागृति पैनल के छात्र-छात्राओं ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ के फंड की जानकारी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा नही दी जाती है तो इसके लिए वे हाईकोर्ट तक जाने से नहीं चुकेंगे एवं उनका यह आंदोलन क्रमबद्ध रूप से छात्रहित में जारी रहेगा।

              प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वाले छात्र-छात्राओं में शत्रुघन पटेल, विकास कोईराला, पंकज पटेल, राजा साहू, विजेन्द्र पटेल, लालू केंवट, श्रवण कुमार, आदित्य वर्मा, मनोहर पटेल, आरती वर्मा, अजय पटैल, रूपाली श्रीवास्तव, वर्षा सिंहराज, निलेश्वर पटेल, रविरंजन ओझा, रूपाली गंगोत्री, लक्ष्मी पटेल, जितेन्द्र वैष्णव, साक्षी पनोरिया, शंशिकांत पटेल, नरेन्द्र वर्मा, शैलेष पटेल, उर्मिला खरे, लोकेश्वर पटेल, विवेक चंदेल, शुभम पटेल, अमित सिंग, अमन सिंग, अंकुश ठाकुर, रवि चन्द्रा, परमेन्द्र, आशीष तिवारी, संदीप केसरी, शालू खान, गुलशन विश्वकर्मा, अमन गोस्वामी आदि छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Share This Article
close