हाईकोर्ट ने शासन से मांगा जवाब

Shri Mi
1 Min Read


high_court_visual
बिलासपुर-हाईकोर्ट ने संपत्तिकर में 50 फिसदी के बढ़ोत्तरी के अहम मामले में आज सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और सचिव,नगरीय निकाय को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है..हाईकोर्ट ने शासन से 4 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है..गौरतलब है कि शासन ने एक निर्णय लेते हुए संपत्तिकर में 50 फिसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है..जिसे बिलासपुर वार्ड क्रमांक-34 के पार्षद शैलेंद्र कुमार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है..याचिकाकर्ता का कहना है कि संपत्तिकर में इस तरह से की गई बेतहाशा वृद्धि के बाद आमलोगों के ऊपर अत्यधिक वित्तीय बोझ बढ़ गया है..वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए लेबर कमिश्नर के पद पर आई.एफ.एस अधिकारी जीतेंद्र शुक्ला की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए पद से हटाने के आदेश जारी कर दिया है..नियुक्ति को नियम विपरीत बताते हुए याचिकाकर्ता संतोष साहू ने एक अधिकार प्रेच्छा याचिका दायर की थी!

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close