हाईकोर्टः समर वेकेशन में भी होगी विशेष सुनवाई

BHASKAR MISHRA

high_court_visualबिलासपुर—हाईकोर्ट में 22 मई से 19 जून के बीच समर वेकेशन रहेगा। हाईकोर्ट का सामान्य कामकाज 23 जून से चालू होगा। हाईकोर्ट ने समर वेकेशन के दौरान तात्कालिक और विशेष अपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए एक डबल बेंच और एक सिंगल बेंच का गठन किया है। दोनों बेंच में अपील और जनहित को सुनवाई होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             हाईकोर्ट का समर वेकेशन 22 मई से शुरू होकर 19 जून तक रहेगा। अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए कोर्ट में एक सिंगल और एक डबल बेंच में सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार 22 मई से 26 मई के बीच जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर,जस्टिस संजय के.अग्रवाल, जस्टिस प्रशांत के मिश्रा की कोर्ट लगेगी। 29 मई से 2 जून तक जस्टिस आरसीएस सामंत, जस्टिस अनिल कुमार शुक्ला की बेंच सभी मामलों को सुनेगी।

                इसी तरह 5 जूने से 9 जून के बीच जस्टिस मनीन्द्र श्रीवास्तव, जस्टिस मोहन श्रीवास्तव, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस चन्द्रभूषण वाजपेयी की कोर्ट में सुनवाई होगी। 12 से 16 जून के बीच जस्टिस गौतम भादुड़ी,जस्टिस पी.सैमकोशी की डीबी रहेगी।

                             इस दौरान रजिस्ट्री के सभी काम सामान्य दिनों की तरह होंगे। राष्ट्रीय अवकाश के अलावा अन्य अवकाश नहीं रहेगा।

close