सुप्रीम कोर्ट ने केन्‍द्र और राज्‍यों से कहा-किसी तरह के रक्षकदलों को संरक्षण न दें

Shri Mi
2 Min Read

supreme courtनईदिल्ली।उच्‍चतम न्‍यायालय ने केन्‍द्र और राज्‍यों से कहा है कि वे किसी तरह के रक्षकदलों को संरक्षण न दें। न्‍यायालय ने केन्‍द्र और राज्‍यों से गौरक्षा के नाम पर हुई हिंसक घटनाओं के बारे में जवाब भी मांगा है। न्‍यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्‍यायमूर्ति ए एम खनविल्‍कर और न्‍यायमूर्ति एम एम शंतनागोदार की पीठ को केन्‍द्र ने सूचित किया कि कानून और व्‍यवस्‍था राज्‍यों का विषय है, लेकिन वह देश में किसी भी तरह के रक्षकदलों का समर्थन नहीं करता।भाजपा शासित गुजरात और झारखंड के वकील ने न्‍यायालय को सूचित किया कि इन राज्‍यों में गौरक्षा के नाम पर हुई हिंसक घटनाओं में शामिल लोगों पर समुचित कार्रवाई की गई है। न्‍यायालय में उनके बयान रिकार्ड किए गए और केन्‍द्र तथा अन्‍य राज्‍यों से चार सप्‍ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया। मामले की अगली सुनवाई छह सितम्‍बर को होगी।
(सीजी वाल के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                शीर्ष न्‍यायालय में हिंसा और दलितों तथा अल्‍पसंख्‍यकों पर ज्‍यादती कर रहे गौरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पिछले वर्ष 31 अक्‍तूबर को याचिका दायर की गई थी।न्‍यायालय ने सात अप्रैल को छह राज्‍यों से इस बारे में जवाब मांगा था।कार्यकर्ता तहसीन एस पूनावाला ने अपनी याचिका में कहा था कि इन गौरक्षा दलों की ओर से हिंसक घटनाएं इस स्‍तर तक पहुंच गईं थी कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को उन्‍हें फर्जी गौरक्षक बताना पड़ा और  कहना पड़ा कि वे समाज को नष्‍ट कर रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close