सीयू के रनजीत डे को मिला ‘युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’

Chief Editor
1 Min Read

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

Ranjeet Dey Young Scientist Awardबिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र रनजीत डे को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रनजीत डे को 22 से 24 दिसंबर  तक उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अकादमी भौतिकी विज्ञान के 18वें अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मानित किया गया। रनजीत को यह सम्मान उनके शोधकार्य “ताप आधारित रमन इस्पेक्ट्रोस्कोपी ऑफ नेन्थनम डोप्ड बिस्मथ फेराइट” के लिए तोहो विश्वविद्यालय, जापान के जैव रसायन के प्रोफेसर र्योया तकाहाशी ने प्रदान किया। युवा वैज्ञानिक पुरस्कार की दौड़ में 7 युवा शोधकर्ता शामिल थे जिनमें  रनजीत डे का चयन हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय अकादमी भौतिकी विज्ञान के 18वें अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में गणित, रसायन विज्ञान, संगणक विज्ञान, भौगोलिक विज्ञान, भौतिकी आदि विषयों के 400 शोधार्थी उपस्थित थे। श्री रनजीत डे विश्वविद्यालय के शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग के विभागाध्याक्ष प्रोफेसर पीके बाजपेयी के निर्देशन में शोधकार्य कर रहे हैं।

 

close