सरकारी गजट अब वेबसाइट पर

Chief Editor

cg gazet

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर । राज्य सरकार के फैसले के तहत  शासकीय मुद्रणालय में राजपत्रों के प्रकाशन के पश्चात राजपत्रों को सबंधित वेबसाइट सीजीडॉटएनआईसीडॉटइन/ईजीएजेडईटीटीई (cg.nic.in/egazette) पर अपलोड किया जा रहा है, ताकि आम जनता को राजपत्र की प्रति सहजता से उपलब्ध हो सकें । निर्णय के अनुसार राजपत्रों का ई-गजट के माध्यम से प्रकाशन होने के कारण अब राजपत्र की हॉर्ड-कॉपी (मुद्रित प्रति ) उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। राजपत्रों के मुद्रण के संबंध में कोई विभाग समाधान चाहता है तो वे दूरभाष नम्बर पर साधारण राजपत्र हेतु (राजनांदगाव मुद्रणालय) के फोन नम्बर 90988-94997 एवं 78792-60473 और असाधारण राजपत्र हेतु (नया रायपुर मुद्रणालय) के दूरभाष 94061-44671 पर  सम्पर्क कर मुद्रण संबंधी समाधान की जानकारी प्राप्त  कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राजपत्रों में साधारण राजपत्र एवं असाधारण राजपत्र में छपाई संबंधी समाधान के लिए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त विभाग, विभागाध्यक्षों को परिपत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश जारी किए गए है । विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राजपत्रों का जनवरी 2015 से ई-गजट के माध्यम से प्रकाशन किए जाने तथा सबंधित साईट से किस प्रकार राजपत्र की प्रति का प्रिन्ट आऊट प्राप्त किया जा सकता है।

close