समाचार पत्र को जोगी ने भेजा नोटिस

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

ajjeet jogiरायपुर– पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कथित फर्जी बातचीत के संबंध में द इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र के खिलाफ सख्त कदम उठाने का एलान किया है। उन्होने बताया कि आडियो टेप और समाचार पत्र में असत्य, भ्रामक और मनगढंत समाचार प्रकाशित हुआ है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के खिलाफ पत्र भेजा है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                   अजीत जोगी के अनुसार आधारहीन समाचार प्रकाशित किये जाने के बाद और उसमें लगाये गये असत्य लांछनों के संबंध में अधिवक्ता अशोक शर्मा के माध्यम से द इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र के संपादक, मुद्रक, प्रधान संपादक और रिपोर्टर को समाचार पत्र में छपी असत्य, आधारहीन समाचार के सम्बन्ध में नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि तीन दिन के भीतर प्रकाशित समाचार का खंडन नहीं किया जाता है तो न्यायालय जाएंगे।

                   उन्होने कहा कि नामांकित लोगों को नोटिस प्रेषित कर दिया गया है। जोगी ने समाचार पत्र द्वारा दी गई अवधि में खंडन न किये जाने पर दो करोड़ बीस लाख रूपये की दीवानी कार्यवाही और धारा 500 भादवि के तहत पृथक से फौजदारी का मानहानि मामला दायर करने की चेतावनी दी है।

close