वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए सीएम डा. रमन नेे किया मुंगेली नवोदय स्कूल का भूमिपूजन

Chief Editor
2 Min Read

navoday_balod_indexमुंगेली ( आकाश दत्त मिश्रा ) ।  छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ रमन सिंह की ओर  से शुक्रवार को  नवोदय विद्यालय के शुभारम्भ के लिए भूमि पूजन किया गया। एक साथ 6 जिलो में राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले नवोदय विद्यालय  के भूमिपूजन कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जगह से प्रसारित किया गया । इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बालोद जिले से छत्तीसगढ़ की जनता को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले शक्ति की प्रतीक  देवी माता को चरण वंदन किया और इस शुभारम्भ को भारत मे पहली बार राष्ट्रीय स्तर की शालाओ का एक साथ शुभारम्भ होना बताया ।  मुंगेली जिले के दाबो ग्राम में खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने नवोदय विद्यालय के लिए भूमि पूजन किया  और स्थानीय जिला क्लेक्टरेट के मनियारी सभाकक्ष में बिलासपुर  सांसद  लखन लाल साहू की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के संदेश का प्रसारण किया गया।IMG-20170714-WA0150

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा  कि राज्य में आज आधा दर्जन नए नवोदय विद्यालयों की शुरूआत विकास की राह पर छत्तीसगढ़ ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। उन्होंने आज बालोद जिले के ग्राम दुधली (विकासखंड-डौंडीलोहारा) में आयोजित समारोह में बालोद सहित प्रदेश के नारायणपुर, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा और बलरामपुर जिलों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत नवोदय विद्यालय का शुभारंभ करते हुए ये बातें कहीं ।

close