रेत उत्खनन पर कलेक्टर की तिरछी नज़र

Shri Mi
1 Min Read

collector dwara TL baithak (2)बिलासपुर। कलेक्टर अन्बलगन पी. की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने नदियों में वृह्द मात्रा में व्यापारिक उद्देश्य से हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर कड़ाई से रोक लगाने का निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिया है।मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि रेत का अनियमित परिवहन न हो। सूचना तंत्र को मजबूत बनाएं और रेत माफियाओं पर शिकंजा कसें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       जिले में 16 रेत खदाने स्वीकृत हैं, इन खदानों से निकाले जाने वाले रेत की कीमत में भी नियंत्रण हो और बिचैलियों, कोचियों पर भी सख्ती से लगाम लगाने का निर्देश खनिज विभाग के अधिकारी को दिया। जिले में विभिन्न गौण खनिजों के 31 खदानों की नीलामी की जायेगी। जिनका सीमांकन प्राथमिकता से करने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदारों को दिये। इसके अतिरिक्त गौण खनिजों के 99 और खदानों की भी नीलामी की जायेगी। जिनके लिए प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close