राज्य में शुरू होगी चार Adoption Establishment एजेंसी

Shri Mi
1 Min Read

cg_mapरायपुर।राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग ने बच्चों के Adoption Establishment कार्यक्रम को सुव्यवस्थित व सुदृढ़ करने के लिए 2017-18 में 04 नये स्थानों जिनमे राजनांदगांव, कोरिया, जांजगीर-चांपा एवं कोरबा में 10 बच्चों की क्षमता के Adoption Establishment एजेंसी शुरू करेगी। बता दें कि परित्यक्त और समर्पित बच्चे जिन्हें गोद पर दिया जाना होता है, उन बच्चों के लिए कार्यवाही Adoption Establishment एजेंसी की जाती है।इनकी क्षमता 10 बच्चों की होती है। अभी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर (दो इकाई), रायगढ़, दंतेवाड़ा, महासमुंद, कांकेर, कवर्धा, जशपुर, बस्तर और अंबिकापुर में दत्तक ग्रहण एजेंसी पहले से है।साल2016-17 में दिसंबर 2016 तक 48 बच्चे पहले पालन-पोषण हेतु दिए गए हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close