पंडित शुक्ल को कांग्रेसियों ने किया याद

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG_20151231_103109बिलासपुर–कांग्रेस भवन में आज मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वतंत्रता आंदोलन सेनानी पं. रविशंकर शुक्ल की पूण्यतिथि मनाई गई। जफर अली ने कार्यक्रम के दौरान रविशंकर शुक्ल की जीवनी पर प्रकाश डाला। स्वतंत्रता के दौरान देश के लिए उनके योगदान याद किया। वरिष्ट कांग्रेसी चिंतामन ओत्तलवार, हरीश तिवारी ने भी अपने विचार रखे। प्रदेश सचिव रामशरण यादव, संभागीय प्रवक्ता अभयनारायण राय, संजय मिश्रा ने भी  पं. शुक्ला के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                   वक्ताओं ने उनकी प्रमुख कार्यो में भिलाई स्टील प्लान्ट की स्थापना का उल्लेख किया। शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने श्रद्धांजली अर्पित करते हुए शुक्ल परिवार का छत्तीसगढ़ में किये गये कार्यो का उल्लेख किया।

               कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, सुभाष ठाकुर, विनोद शर्मा, डॉ. तरू तिवारी, रामदत्त साहू, रमेश चन्द्राकर, रामप्रसाद ध्रुव, राहुल वैष्णव, त्रिभुवन कश्यप, जयकिशन साहू, नवीन दुबे, अनील शुक्ला, प्रमोद गुप्ता, शय्यद ईमरान, करम गोरख, मोहन बोले आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत उपस्थित नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर पूर्वमुख्यमंत्री को श्रद्धांजली दी।

close