नोट बदलवाने वालों की उंगली पर लगाई जाएगी स्याही

Shri Mi
2 Min Read

bank3नई दिल्ली।नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी कतारों के बीच सरकार ने कैश क्रंच से निपटने के लिए नए नियम जारी किए हैं. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा आज से नोट बदलवाने पर उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाएगा. यह वैसा ही निशान होगा जैसा वोट देते समय लगता है. दास ने कहा कि पर्याप्त कैश मौजूद, लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है।साथ ही राहत की बात यह है कि आज से एटीएम और बैंकों से लोगों को 500 रुपये का नोट मिलने लगेगा. इससे पहले लोगों को 100 या 2000 का नोट ही मिल रहा था। 2000 रुपए के नोट को खुल्ला करवाने के समस्या के चलते लोगों को ख़रीदारी करने में दिक्कत आ रही थी।सोमवार को गुरु नानक जयंती की सरकारी छुट्टी होने के बाद आज बैंक खुले हैं जहां आज नोट जमा करवाने, बदलवाने और निकालने की लंबी कतार देखी जा रही हैं। इसके लिए रातभर बैंक और एटीएम के बाहर लोगों को डेरा डालना पड़ा. ऐसे में बता दें कि आज से बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की गई है।बैंक में यदि पुराने नोट बदलने जा रहे हैं तो 4,000 के बजाय 4,500 के पुराने नोट बदल सकते हैं और हफ़्ते में 20,000 के बजाय कुल 24,000 रुपए निकाल सकते हैं।पेंशनभोगियों के लिए भी एक जरूरी रियायत दी गई है. पहले सालाना आधार पर जो लाइफ सर्टिफिकेट नवंबर महीने में जमा करना होता था, उसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है. अब इसे 15 जनवरी 2017 तक जमा किया जा सकता है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close