दुर्ग से निजामुदीन,कटनी रुट से एसी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन

Shri Mi
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर। दुर्ग से दिल्ली जाने के लिए एक अतिरिक्त नई सेवा शुरू करने की मांग काफी दिनों से रही थी, जिसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। उत्तर रेलवे, रेलवे बोर्ड एवं उत्तर मध्य रेलवे के गहन समन्वय करने के पश्चात् दुर्ग से निजामुद्दीन के बीच एक स्पेशल एसी ट्रेन महाप्रबंधक महोदय के अथक प्रयास के फलस्वरूप चलाई जाएगी जो की वर्तमान में जुलाई में – 03 एवं अगस्त में – 04 कुल 07 फेरों के लिए चलाई जाएगी। यह सेवा राजधानी के पैंर्टन पर ही पूर्णतः एसी सेवा होगी। इस सेवा का महत्व इसलिए भी और अधिक है क्योकि दिल्ली मार्ग ट्रेनों का अत्यधिक दबाव है एवं यह सेवा काफी प्रयासों के उपरांत मिली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        इस गाड़ी की उपयोगिता इसलिए भी अधिक होगी क्योकिं यह ट्रेन दुर्ग से सुबह 07.05 बजे रविवार को रवान होगी एवं कार्यालयीन दिवस सोमवार को सुबह 04.30 बजे निजामुद्दीन पहुचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह गाड़ी गुरूवार को दोपहर 03.55 बजे पर निजामुद्दीन से रवाना होगी एवं शुक्रवार को 12.50 बजे दुर्ग पहुचेगी। यह गाड़ी व्हाया कटनी होकर जाएगी जिससे की यात्रा समय में काफी बचत होगी।

                     04408 दुर्ग से निजामुदीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल दुर्ग से हर रविवार को इन दिनों को छूटेगी- जुलाई में – 17, 24 एवं 31 जुलाई, 2016 – 03 फेरे अगस्त में – 07, 14, 21 एवं 28 अगस्त 2016 – 04 फेरे और 04408 निजामुदीन से दुर्ग साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल निजामुदीन से प्रत्येक गुरूवार को जुलाई में – 14, 21 एवं 28 जुलाई, 2016 – 03 फेरे और अगस्त माह में – 04, 11, 18 एवं 25 अगस्त 2016 – 04 फेरों पर चलेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close