तखतपुर,रतनपुर,तिफरा दीनदयाल अंत्योदय योजना में शामिल

Shri Mi
1 Min Read

day-inner-hindiरायपुर।केन्द्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रवर्तित दीनदयाल अंत्योदय योजना में छत्तीसगढ़ के 12 जिलों के 29 नए नगरीय निकायों को शामिल किया गया है . राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित इस योजना के तहत रायपुर जिले से नगर पालिक निगम बीरगांव और तीन  नगर पालिका परिषदें  तिल्दा नेवरा ,गोबरा नवापारा और आरंग,बलौदाबाजार जिले  से एक नगर पालिका परिषद् भाटापारा,महासमुंद जिले से दो नगर पालिका परिषदें बागबाहरा और सराईपाली, दुर्ग जिले से नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा और  तीन नगर पालिका परिषदें कुम्हारी,जामुल और अहिवारा,बालोद जिले से एक नगर पालिका परिषद् दल्ली राजहरा ,राजनांदगांव जिले से दो नगर पालिका परिषदें डोंगरगढ़ और खैरागढ़,दंतेवाड़ा जिले से दो नगर पालिका परिषदें किरंदुल और बड़े बचेली,बिलासपुर जिले से तीन  नगर पालिका परिषदें  तखतपुर,रतनपुर,तिफरा,कोरबा जिले से दो नगर पालिका परिषदें दीपिका और कटघोरा,जांजगीर जिले से तीन नगर पालिका परिषदें चाम्पा,सक्ती और अकलतरा,रायगढ़ से दो नगर पालिका परिषदें खरसिया,सारंगढ़ और कोरिया जिले से नगर पालिक निगम चिरमिरी और दो नगर पालिका परिषदें मनेन्द्रगढ़ और शिवपुर चर्चा को शामिल किया गया है ।पहले में प्रदेश के 27 जिला मुख्यालयों और भिलाईनगर में इस प्रकार 28 शहरों में इस योजना का  संचालन किया जा रहा था।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close