डोंगरगढ़ में बढ़ाई जायेगी रोपवे की क्षमता

Chief Editor
2 Min Read

dongargarhरायपुर ।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को  छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डोंगरगढ़ पहुंचकर वहां नवरात्रि पर्व के अवसर पर ऊपर पहाड़ी में विराजित मां बम्लेश्वरी के सपरिवार दर्शन किए। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने विधि विधान से मां बम्लेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री ने दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सत्कार के लिए समाजसेवी संस्थाओं, बम्लेश्वरी ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन द्वारा किये गये इंतजामों की सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बम्लेश्वरी ट्रस्ट के पदाधिकारियों से चर्चा कर डोंगरगढ़ में पर्यटन परिपथ को हरा भरा बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा की डोंगरगढ़ में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए स्वीकृत पर्यटक विश्राम गृह का निर्माण ढाई करोड़ रूपये की लागत से शीघ्र प्रारंभ होगा। उन्होने डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचमार्ग के दो सड़को का उन्नयन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नीचे मंदिर से कॉलेज रोड एवं हेलीपेड मार्ग का उन्नयन किया जायेगा और डोंगरगढ़ में रोपवे की क्षमता बढ़ाई जायेगी। इस अवसर पर लोकसभा सांसद  अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष  रामजी भारती, डोंगरगढ़ विधायक सरोजनी बंजारे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षभरत वर्मा सहित ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी तथा श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

close