जयरामनगर को मिला 11 वां संचालक

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG_20151123_125857बिलासपुर—जयरामनगर सेवा सहकारी समिति का मंगलवार को निर्वाचन  संपन्न हुआ। समिति प्रांगण में मतदान सम्पन्न कराया गया। मतगणना के बाद कृष्णकुमार को भारद्वाज 11वां  संचालक घोषित किया गया है। आमसभा की कार्यवाही में प्राधिकृत संचालक ए.के. बनज की उपस्थिति में नव संचालकों के निर्वाचन की घोषणा की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को संस्था के लिए संचालक मण्डल की प्रथम बैठक के दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, अन्य सहकारी संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया जायेगा।  संचालकों में मुकेश कुमार, कमल प्रसाद, होरेन्द्र, समारू, रामेश्वर, पिताम्बर, मनोज कुमार, लखनलाल, रामअवतार, धनसाय, गौरीशंकर, छोटू, अनारक्षित वर्ग से कृष्ण कुमार भारद्वाज, पुनीराम अनुसूचित जाति सती बाई, रामप्रसाद अ.जा.(महिला) संतकुमार, दाऊलाल, अ.पि.वर्ग सहोद्रा बाई, राजनारायण अ.पि.वर्ग (महिला) प्रेमसागर, तिहारू अनुसूचित जन जाति वर्ग से निर्वाचित घोषित किए गए।

                           मतदान अधिकारी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कृषकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बावजूद इसके इस दौरान धान खरीदी कार्य को अबाधित रखा गया था।

close