छत्तीसगढ़ के स्टील उद्योग को मिली राहत

Shri Mi
1 Min Read

mantralay_rpr♦बिजली खपत मे दी 1.40 रुपए प्रति यूनिट की छूट
रायपुर।
प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के स्टील उद्योगों को बिजली की खपत में प्रति यूनिट एक रूपए 40 पैसे की छूट देने का निर्णय लिया है। ऊर्जा विभाग ने मंत्रालय से इसका आदेश जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग एक अप्रैल 2017 से नई विद्युत दरें लागू की गई हैं। राज्य के स्टील उद्योग प्रतिस्पर्धा में बने रहें, इसे ध्यान में रखकर जनहित में प्रदेश सरकार ने उन्हें यह छूट देने का निर्णय लिया है।ऊर्जा विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से 132 के.व्ही., 33 के.व्ही. और 11 के.व्ही. पर बिजली प्राप्त कर रहे राज्य के सभी स्टील उद्योग जो एच.व्ही-4 टैरिफ के अंतर्गत विद्युत सप्लाई कर रहे हैं, उन्हें एक अप्रैल 2017 से 30 सितम्बर 2017 तक की अवधि में बिजली खपत पर देय ऊर्जा प्रभार में प्रति यूनिट एक रूपए 40 पैसे की छूट मिलेगी। ऊर्जा विभाग का यह आदेश 27 मई 2017 को जारी कर दिया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close