छत्तीसगढ़ की ट्रायबल टूरिज्म सर्किट को केन्द्र की मंजूरी

Chief Editor
1 Min Read

manpot

रायपुर। केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित ट्रायबल टूरिज्म सर्किट को अपनी मंजूरी दे दी है। कल 11 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित सचिव स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ के इस परियोजना को मंजूरी देने के साथ ही लगभग एक सौ करोड़ रूपए की कार्ययोजना को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई। छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  दयालदास बघेल इसके लिए केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा से लगातार सम्पर्क में थे और उन्होंने इसके लिए अगस्त में उनसे मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में ट्रायबल टूरिज्म सर्किट की संभावनाओं की जानकारी दी थी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  दयालदास बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रायबल टूरिज्म सर्किट की कार्ययोजना बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में अनेक पर्यटन स्थल हैं। इन पर्यटन स्थलों में पर्यटन की दृष्टि से आवश्यक अधोसंरचना का विकास किया जाएगा। इससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ के 14 आदिवासी क्षेत्रों जशपुर, सन्ना, तातापानी, मैनपाट, चैतुरगढ़, कुरदुर, कबीर चबूतरा, सरोदा दादर, कांकेर, कोण्डागांव, जगदलपुर, चित्रकोट और दंतेवाड़ा को पर्यटन स्थलों को  विकसित किया जायेगा।

 

close