गुजरात तट पर जब्त की गई नशे की सबसे बड़ी खेप,पकड़ी गई 3500 करोड़ की हेरोइन

Shri Mi
1 Min Read

heroine_khepसीजीवाल।गुजरात तट पर भारतीय तट रक्षक बल ने करोड़ों के ड्रग्स (हीरोइन) ले जा रहे जहाज को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि गुजरात तट पर इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज समुद्र पावक ने एक मालवाहक जहाज को इंटरसेप्ट किया। नशीला पदार्थ ले जा रहे मालवाहक जहाज की तलाशी लेने पर उसमें से साढे तीन हजार करोड़ की हीरोइन बरामद की गई है। जहाज से करीब 1500 किलो हीरोइन मिलने की बात सामने आई है।भारतीय  नेरक्षक गुजरात के करीब गहरे समंदर में एक व्यापारी जहाज को पकड़कर उसमें रखी 1500 किलो हेरोइन बरामद की. पकड़े गए ड्रग की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 3500 करोड़ बताई जा रही है. समंदर में अब तक कि यह सबसे बड़ी ड्रग की बरामदगी है. मामले में पानी की जहाज पर सवार सभी 8 नाविकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी भारतीय हैं, जबकि पकड़ी गई व्यापारी जहाज एम वी हेनरी पनामा में रजिस्टर्ड है.भारतीय तटरक्षक दल के पश्चिमी कमान के प्रवक्ता कमांडेंट एस द्विवेदी ने बताया कि पानी का जहाज हेनरी गुजरात के अलंग ब्रेकिंग बंदरगाह पर लाया जा रहा था और उसपर 8 भारतीय नाविक सवार थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close