ऑनलाइन होगा जलकर का भुगतान

Shri Mi
3 Min Read

IMG20161205162658बिलासपुर।नगर पालिक निगम बिलासपुर ने जलकर भुगतान की आॅन लाईन सर्विस शुरू कर दी है।नगर पालिक निगम बिलासपुर जल विभाग ने अभी सारे 25302 उपभोक्ताओं का देयक विवरण इंटरनेट पर अपलोड कर दिये है।इनमें से कोई भी उपभोक्ता कभी भी कही से भी उपभोक्ता नम्बर के रूप में आई डी दर्ज कर अपने जल देयक का विवरण प्राप्त कर सकता है ।इसके लिये नगर पालिक निगम बिलासपुर कीे वैबसाइट www.bmcbilaspur.in पर वाटर टैक्स आॅन लाईन को क्लिक करना होगा उसके बाद उपभोक्ता अपना उभोक्ता नम्बर आई डी के रूप में दर्ज करते ही भुगतान संबंधित विवरण प्राप्त हो सकेगा। जिसमें आॅन लाईन भुगतान पे करने पर नेट बैकिंग कार्ड द्वारा मास्टर कार्ड, द्वारा कार्ड नम्बर,कार्ड होल्डर का नाम एक्सपाइरी डेट, ब्टट नम्बर दर्ज किया जाकर भुगतान किया जा सकेगा। उपभोक्ता को प्रति माह 15 तारीख तक जलकर भुगतान करना होगा । इसके पश्चात् भुगतान करने पर नियमानुसार 10 प्रतिशत अधिभार भुगतान देय होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                        नगर पालिक निगम बिलासपुर के जल विभाग से हर महीने की अंतिम तारीख के बाद सभी विवरण दर्ज कर आॅन लाईन देयक अपलोड किये जावेगें और अलग से कोई भी देयक जारी नही किया जावेगा।नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा आॅन लाईन भुगतान प्रणाली हेतु पूर्व में स्थापित तीनो काउंटर टाऊन हाल, विकास भवन व प्रकाश विभाग(चुंगी दफ्तर ) में कम्प्यूटर स्थापित किये गये है।

                                             वर्तमान में दो स्थानों पर इंटरनेट सुविधा उपंलब्ध करा दी गई है और इन स्थानों पर पी. ओ . एस. मशीन लगा दी गई हैं। शेष प्रकाश विभाग (चुंगी दफ्तर) काउंटर पर शीघ्र ही इंटरनेट/पी ओ एस मशीन की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इन स्थानों पर उपभोक्ता द्वारा सीधे कार्ड द्वारा या पी ओ एस मशीन से भुगतान लिया जाना प्रारंभ कर दिया गया है।बता दें कि अभी नगर पालिक निगम जल विभाग चालू महीने का भुगतान केश व आॅनलाईन दोनों के माध्यम से ले रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close