एसईसीेल देगा 6 मिलियन टन कोयला

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

secl_viewबिलासपुर– कोल इंडिया के स्पेशल ई.आक्शन स्कीम के तहत एसईसीएल 6 मिलियन टन कोयला देगा। एसईसीएल के कई क्षेत्रों से रोड और रेल माध्यम से विभिन्न ग्रेड का कोयला दिया जाएगा। ई.ऑक्शन की प्रक्रिया एमएमटीसी पोर्टल के जरिए 25 अक्तूबर को होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  एसईसीएल से मिली जानकारी के अनुसार स्कीम के तहत बुक किया गया कोयला अक्तूबर 2016 से मार्च 2017 तक महीने के हिसाब से उपलब्ध कराया जायेगा। वैधता अवधि 45 दिन की होगी। एसईसीएल अधिकारी के अनुसार रोड डिस्पैच के लिये 31 मार्च 2017 तक कोयला लदान की अवधि के विस्तार का प्रावधान किया गया है ।

                            उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल डिस्पैच के संबंध में भी ऐसा ही कुछ प्रावधान है। रोड और रेल डिस्पैच से संबन्धित जानकारी कोल इण्डिया, एसईसीएल और सेवा प्रदाता की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं । बाजार विशेषज्ञ, एसईसीएल के स्पेशल स्पॉट ई.ऑक्शन के इस स्कीम को जो शायद संभावित उपभोक्ताओं के लिये इस वित्तीय वर्ष में इस प्रकार का अंतिम अवसर साबित हो। जोरदार रेस्पोंस मिलने की बात कह रहे हैं।

Share This Article
close