ज़ीरो प्राइस वाले JIO फोन की प्रीबुकिंग 24 अगस्त से,जानिए कैसे और कहां मिलेगा

Shri Mi
2 Min Read

jio_phone_india_august_index♦24 अगस्त से इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी
♦4जी वोल्ट जियोफोन मार्केट में सितंबर में आ जाएगा
मुंबई।
रिलायंस के 1500 रुपए के स्मार्टफोन ने मार्केट में हंगामा मचा दिया है।यह 4जी वोल्ट जियोफोन मार्केट में सितंबर में आ जाएगा। इससे पहले 15 अगस्त से यह टेस्टिंग मोड पर होगा। मुकेश अंबानी ने इस फोन को ‘इंडिया का स्मार्टफोन’ कहा और बताया कि 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी। अंबानी ने बताया है कि जियोफोन ‘जीरो प्राइस’ में मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको फोन खरीदते वक्त 1500 रुपए देने होंगे जो कि तीन साल के बाद वापस मिल जाएंगे। इस तरह से तीन साल बाद पैसे वापस और फोन फ्री हो जाएगा।
(सीजी वाल के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              अगर जियोफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर जान लीजिए यह ‘पहले आओ पहले पाओ’ के तर्ज पर दिया जाएगा। अगर आप प्री बुकिंग करवाना चाहते हैं तो फिर रिलायंस जियो के MyJio ऐप पर जाना होगा। वैसे आसपास में कोई जियो के शोरूम पर भी जाकर पता किया जा सकता है। प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। रिलांयस का दावा है कि जियोफोन को भारत में भारत के ही इंजीनियर्स ने बनाया है। कंपनी का दावा है कि लोगों के लिए हर हफ्ते 50 लाख फोन बना दिए जाएंगे।

                             जीरो प्राइस वाले जियो फोन के साथ वॉयस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी और यह अलग-अलग डेटा पैक्स के साथ उपलब्ध होगा। जियो धन-धना-धन ऑफर की सभी सुविधाएं इसमें 153 रुपए प्रतिमाह के चार्ज पर मिलेंगी। जिसमें फ्री वॉयस, एसएमएस और अनलिमिटेड डेटा के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक 309 रुपए के शुल्क में जियो केबल टीवी डिवाइस का भी आनंद ले पाएंगे। इस डिवाइस के जरिए जियोफोन को ना सिर्फ स्मार्ट टीवी ही बल्कि किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close