स्वास्थ्य विभाग में आॅनलाईन ही लगेगी तबादले की अर्जी, 24 जुलाई आधी रात तक का समय दिया

Shri Mi
2 Min Read

cg_gov_logoबिलासपुर।स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण के लिए आवेदन आॅनलाईन लिये जायेंगे तथा अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। आॅनलाईन आवेदन 24 जुलाई  रात्रि 12 बजे तक प्रस्तुत किया जा सकता है।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थानांतरण पर प्रतिबंधन 31 जुलाई तक स्वीकृत किया गया है। इस अवधि में स्थानांतरण के इच्छुक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी विभागीय वेबसाईट  www.cghealth.nic.in   पर मौजूद  लिंक पर जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व आवेदन एचआरएमआईएस में लाॅगिन कर अपने प्रोफाईल की जानकारी को अपडेट करेंगे। तत्पश्चात् ही आवेदन भरने की प्रक्रिया करेंगे। आवेदन में उल्लेखित कारणों जिस आधार पर स्थानांतरण चाहा गया है उससे संबंधित दस्तावेज भी आवेदन के साथ स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है । विभाग ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि आवेदक एक बार ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करें, एक से अधिक करने पर सभी आवेदन अमान्य कर दिया जायेगा। आपसी स्थानांतरण एवं जिले के भीतर स्थानांतरण चाहने वाले भी आॅनलाईन आवेदन प्रस्तुत करें। इस संबंध में हेल्पलाईन नंबर 0771-2511301 पर संपर्क कर समस्या का निराकरण और सलाह प्राप्त की जा सकती है। संभागीय संयुक्त संचालक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन अपने अधीनस्थ कार्यरत् समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रोफाईल को अद्यतन कर दर्ज की गई प्रविष्टियों को सत्यापित करेंगे। गलत या भ्रामक जानकारी देने के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा और उसका आवेदन निरस्त कर उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close