सीयू में खाली सीटों की सूची जारी, 15 जुलाई को प्रवेश की आखिरी तारीख

Chief Editor
2 Min Read

ggdu bilaspurबिलासपुर । गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ( सीयू)  में कई पाठ्यक्रमों में खाली सीटों की लिस्ट युनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। ऐसे 22 कोर्स में सीटें खाली हैं। जिनमें दाखिले के लिए 15 जुलाई को एक दिन में ही सभी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ऐसे  पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 15 जुलाई शनिवार को सुबह 9.30 बजे से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया  शुरू होगी और प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी संबंधित विभागों में  दोपहर 1 बजे तक सीधे सम्पर्क कर अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। यह प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वेबसाइट पर जारी की गई सूची के मुताबिक सीयू में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड 8 पाठ्यक्रमों में  में बीए / एमए की सीटें खाली हैं। जिनमें एँथ्रोपोलॉजी में -17, इकॉनामिक्स में -4, इंग्लिश में -15, हिन्दी में -15, हिस्ट्री में-16, जर्नलिज्म मॉस कम्युनिकेशन में -14, प़लिटिकल साइंस में -27, और सोशल वर्क (बीएस डब्लू -एम एस डब्लू  ) में -16 सीटें हैं।बी. लिब .एँड इन्फर्मेशन साइँस में -35, मास्टर ऑफ सोशल साइँस ( एम एस डब्लू ) में -5, एम.एस. सी. इलेक्ट्रानिक्स में -10एम.एस.सी. रूरल टेक्नालॉजी में -10, एम.ए./एमएससी एन्थ्रोपोलॉजी में 23, एम ए हिस्ट्री में- 17, एमए इकॉनामिक्स में -16, एमए हिन्दी साहित्य और आयुर्वेद विज्ञान में – 19, एमए इंग्लिश में -33, एमए जर्नलिज्म मॉस कम्युनिकेशन में – 7, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फर्मेशन साइँस -19, एमए पॉलिटिकल साइँस- 15, डिप्लोमा इन जर्मन लेंग्युएज -25 और डिप्लोमा इन फ्रेंच लेंग्युएज में 25 सीटें खाली हैं।

इसका ब्यौरा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय की वेबसाइट  http://www.ggu.ac.in/ पर भी देखा जा सकता है।

Share This Article
close