सरकारी दुकान…दस रुपए अधिक मे बिक रही थी शराब..बेचनेवाले की नौकरी गयी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

wine_indexबिलासपुर/जांजगीर-चांपा।आबकारी संभागीय उड़नदस्ता टीम ने 18 जुलाई जांजगीर स्थित एक विदेशी मदिरा दुकान में छापामार कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मदिरा दुकान का विक्रेता ग्राहकों निर्धारित दर से अधिक कीमत में शराब बेच रहा है। शिकायत के बाद जांजगीर चांपा सहायक आयुक्त ने सेल्स मैन को सेवा से निष्कासित कर दिया है।आबकारी संभागीय आयुक्त भगत ने बताया कि उडनदस्ता टीम ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जांजगीर स्थित शराब दुकान में छापामार कार्रवाई की।नए बस स्टैण्ड के पास विदेशी मदिरा दुकान में निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण में निर्धारित विक्रय दर का टेस्ट परचेस की जांच की गयी।जांच के दौरान जानकारी मिली कि सेल्समैन वासू खूंटे बीयर गाॅड फादर की एक बोतल पर शासन से निर्धारित विक्रय से दस रूपए अधिक वसूल रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                     बोतल पर विक्री दर 140 रूपये दर्ज हैं। जबिक वासू खूंटे ग्राहकों से 150 रूपए यानी 10 रूपये अधिक लेते हुए पाया गया। मौके पर प्रकरण बनाकर जिला प्रभारी अधिकारी जांजगीर प्रकाश पाल, रामलाल खूंटे पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। सहायक आयुक्त जांजगीर-चांपा ने आरोपी सेल्समैन वासू खूंटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के दोषी माना है। सहायक आयुक्त ने वासू खूंटे की सेवा को समाप्त कर दिया है।

close