बीस साल की सर्विस वाले सरकारी कर्मचारियों की होगी छानबीन , 5 अगस्त तक पेश होगी रिपोर्ट

Chief Editor
2 Min Read

serviceबिलासपुर । संभागाीय कमिश्नर   टी.सी. महावर ने गुरूवार को  संभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि ऐसे शासकीय सेवक जिनकी उम्र 50 से अधिक और 20 वर्ष सेवाकाल हो गया है। शासन के निर्देश के अनुरूप उनके सक्षमता एवं क्रियाशीलता तथा आचरण की छानबीन की जायेगी। संभाग स्तरीय छानबीन कमेटी संभाग स्तर के शासकीय कार्यालयों के शासकीय सेवकों की समीक्षा कर  5 अगस्त तक शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। कमिश्नर ने कहा कि यह कर्मचारियों के हित-अहित से जुड़ा है। इसलिए बड़ी बारिकी से परीक्षण करें।
संभागायुक्त श्री महावर ने सभी संभागीय अधिकारियों से कहा कि इसके लिए कार्यालय प्रमुख तीन सदस्य कमेटी का गठन करेगी। जिसमें कार्यालय प्रमुख चेयरमेन एवं स्थापना और लेखा से जुड़े कर्मचारी-अधिकारी सदस्य होंगे। जो शासकीय कर्मचारियों की सेवा अवधि का परीक्षण करेगी। इसमें उनकी सेवा, कार्य के प्रति निष्ठा, शारीरिक एवं मानसिक रूप से उसकी क्षमता, अक्षमता और लोक व्यवहार में उसका आचरण और गोपनीय चरित्रावली के आधार पर छानबीन करेंगे। छानबीन कमेटी कर्मचारी के विरूद्ध लंबित आपराधिक प्रकरण की जानकारी, निलंबन अथवा अभिरक्षा में निरूद्ध (जेल होने) की जानकारी, विभागीय जांच या अन्य मामलों दंडात्मक कार्यवाही के बारे में जानकारी भेजेंगे। साथ ही कर्मचारी के विरूद्ध कार्यकलाप, व्यवहार में प्राप्त शिकायतों एवं निराकरण के आधार पर निष्कर्ष प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह पर्याप्त ऐसे कारणों का भी परीक्षण करेंगे कि कार्य करने में उनकी रूचि कैसा है। बैठक में अपर आयुक्त  अमृत खलखो, डिप्टी कमिश्नर श्री शर्मा, सुश्री मिश्रा एवं विभिन्न विभागों के संभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
Share This Article
close