बीयू प्रबंधन पर छात्रों का आरोप…जानबूझकर किया फेल…आंदोलन की दी धमकी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20170721-WA0010बिलासपुर— छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय कुलसचिव का घेराव किया। छात्रों ने कुलसचिव से कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश से लेकर परिणाम तक गड़बड़ियां रूकने का नाम नहीं ले रही है। इससे छात्रों का मनोबल टूट रहा है। डीपी.विप्र महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष अंग्रेजी के 80 प्रतिशत छात्रों को फेल कर दिया गया। ऐसा लगता है कि जानबूझकर किया गया है। क्योंकि पुनर्मूल्यांकन से विश्वविद्यालय के खाते में अच्छी खासी रकम जमा हो जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        छात्रों ने बताया कि अंग्रेजी में 80 प्रतिशत छात्रों का फेल होना संदेह को जन्म देता है। जिसके चलते छात्रों में असंतोष है। ऐसा लगता है कि पुनर्मूल्यांकन के बहाने छात्रों से रूपए वसूलने की साजिश की जा रही है। छत्तीसगढ़ छात्र संगठन ऐसे किसी भी प्रकार की हरकत का विरोध करता है।

                   छत्तीसगढ छात्र संगठन के नेताओं ने कुलसचिव से मांग करते हुए कहा कि बी.ए.अंतिम वर्ष के अंग्रेजी विषय में अनुत्तीर्ण सभी छात्रों की कापियों का निशुल्क पुनर्र्मुल्यांकन कराया जाए। अन्यथा विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

close