बीएससी एग्रिकल्चर की सीटों के लिए काउन्सलिंग 14 से

Shri Mi
2 Min Read

igkv_raipur_indexरायपुर।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी (कृषि, उद्यानिकी) महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र् 2017-2018 के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए कल 14 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू हो रही है। काउंसिलिंग 21 जुलाई तक चलेगी।बी.एस-सी. कृषि और उद्यानिकी पाठयक्रम के प्रथम वर्ष में पी.ए.टी.-2017 की प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। काउंसिलिंग शासकीय कृषि महाविद्यालय, कृषक नगर जोरा में होगी। काउंसिलिंग के लिए निर्धारित तारीखों में आठ बजे से 11 बजे तक काउंसिलिंग पूर्व दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से काउंसिलिंग करके सीटों के आवंटन की कार्रवाई की जाएगी। इसमें 01 से 6000 ओवरऑल रैंक तक के ही अभ्यर्थी पंजीयन करवा सकेंगे। ऑनलाईन काउंसिलिंग फार्म एवं काउंसिलिंग की समस्त जानकारी वेबसाइट www.igkvmis.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                     14 जुलाई को ऑल ओव्हर रैंक एक से 750, 15 जुलाई को 751 से 1500, 16 जुलाई को 1501 से 2250, 17 जुलाई को 2251 से 3000, 18 जुलाई को 3001 से 3750, 19 जुलाई को 3751 से 4500, 20 जुलाई को 4501 से 5250 तथा 21 जुलाई को 5251 से 6000 ओव्हर ऑल रैंक के उम्मीद्वारों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी शासकीय कृषि महाविद्यालय के टेलीफोन नंबर 0771-2970217 पर ली जा सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close