बिलासपुर जिले में आधार से जुड़े 96 फीसदी राशन कार्ड

Chief Editor
2 Min Read

adhar card nरायपुर।सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राशनकार्ड धारकों की त्रुटि रहित पहचान और पारदर्शिता के लिए राशनकार्डो में आधार नम्बर जोड़े जा रहे हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में आज की स्थिति में 58 लाख 18 हजार राशनकार्ड प्रचलित है। इनमें से 55 लाख 86 हजार राशनकार्डो में आधार सीडिंग पूर्ण हो गया है। आधिकारियों ने बताया कि राशनकार्डो में पंजीकृत दो करोड़ दस लाख सदस्यों में से एक करोड़ 95 लाख (93 प्रतिशत) सदस्यों के आधार नम्बर प्राप्त हो गये हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इनमें से एक करोड़ 66 लाख (85 प्रतिशत) आधार नम्बर का प्रमाणीकरण भी किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक दुर्ग जिले में 99 प्रतिशत, राजनांदगांव जिले में 98 प्रतिशत, धमतरी जिले में 97 प्रतिशत और बिलासपुर, बालोद एवं गरियाबंद जिलें में 96 प्रतिशत राशनकार्ड से संबद्ध सदस्यों के आधार नम्बर प्राप्त हो गये है। इसी तरह रायगढ़, जांजगीर-चांपा, जशपुर एवं उत्तर बस्तर (कांकेर) जिलों में 95 प्रतिशत, रायपुर, महासमंुद, कबीरधाम एवं कोरिया जिले में 94 प्रतिशत, मुंगेली एवं कोरबा जिले में 93 प्रतिशत, बेमेतरा जिले में 92 प्रतिशत, सरगुजा एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 91 प्रतिशत, बलौदाबाजार-भाटापारा एवं बस्तर जिले में 90 प्रतिशत, सुरजपुर जिले में 89 प्रतिशत, कोण्डागांव जिले में 84 प्रतिशत, नारायणपुर जिले में 75 प्रतिशत, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में 74 प्रतिशत, बीजापुर जिले में 64 प्रतिशत और सुकमा जिले में 57 प्रतिशत सदस्यों के आधार नम्बर प्राप्त हो चुके है।  

close